![]()

शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कालेज की छात्रा खुशी प्रजापति बनी एक दिन की प्रधानाचार्य(मिशन शक्ति)
एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनी खुशी को सम्मानित करते प्रबंधक सूरज मौर्य
रिपोर्ट .अभिषेक कुमार सिंह
जिला गाजीपुर
उत्तर प्रदेश
गाजीपुर ..5.0 के तहत बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य को साकार करते हुए मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कालेज, जलालाबाद में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुशवाहा ने इस अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है तथा उनके सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कदम उठाना है। इस कार्यक्रम में विद्यालय की मेधावी छात्रा खुशी प्रजापति को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य के रूप में नियुक्त किया गया। खुशी ने इस जिम्मेदारी का उत्साहपूर्वक निर्वहन किया और अपने वरिष्ठ शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक गोविंद कुशवाहा ने
छात्राओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले शारीरिक, मौखिक या गैर-मौखिक व्यवहार को रोकने और गरिमा की सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर रामनगीना यादव, मुन्ना प्रसाद, अरुण शर्मा, अरुण कुशवाहा, ध्यानचंद गिरी इत्यादि लोग मौजूद रहे |







