
मैनपुर मे योगी सरकार में दबंग भू माफिया को थोड़ा सा भी भय नहीं
गाजीपुर.. गाजीपुर जनपद के थाना करंडा अंतर्गत मैनपुर ग्राम सभा में सदर उप जिला अधिकारी के पास मुकदमा चलते हुए भी भू माफिया भृगुनाथ सिंह व राधेश्याम सिंह पुत्र स्वर्गीय दशरथ सिंह व विजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्ग भागवत उर्फ भगन द्वारा बार-बार पत्रकार के जमीन पर कब्जा करते हैं यहां तक की यह मामला कुछ दिन पूर्व करंडा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह से भी अवगत कराया गया था उन्होंने विपक्षी वह भू माफिया को बुलाया और समझाया कि वहां कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा उसके बावजूद भी लैट्रिन की सीट का कार्य भू माफिया द्वारा रात के अंधेरे में पत्रकार की जमीन पर लैट्रिंग बनवा रहे है उसके बाबत आज दिन सोमवार को थाना करंडा प्रभारी राज नारायण चौरसिया को प्रार्थना पत्र दिया गया अब देखना होगा कि करंडा थाना प्रभारी और जिला प्रशासन कितनी कार्रवाई करते है भू दबंग द्वारा प्रार्थी पत्रकार को जान से मारने की धमकी और देख लेंगे तुम्हारी औकात यह कहकर गाली गलौज करते हैं ।







